चीन (China) ने कोरोना के मामले आने के बाद सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं है और स्कूलों को भी बंद कर दिया है। गुरुवार को पर्यटकों (Tourist) के एक समूह में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले आने के बाद यहां बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जा रहा है। बीजिंग ने यहां कोरोना संक्रमण जीरो रखने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है। ऐसा तब है, जब अन्य देश प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं और धीरे- धीरे लॉकडाउन खोल रहे हैं।
कोरोना को लेकर यहां है जीरो टॉलरेंस नीति
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार नौ स्थानीय लोगों में वायरस मिला है। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रशासन ने इन क्षेत्रों में जांच शुरू करने के साथ इनको पूरी तरह सील कर दिया है। प्रशासन ने संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आदेश जारी कर दिया गया है कि इस क्षेत्र के लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलें। साथ ही इस क्षेत्र के 36 हजार लोगों को कोरोना जांच का आदेश दिया गया है। वहीं पूरे इलाके को डिसइंफेक्ट कर दिया गया है।
दरअसल नया मामला एक बुजुर्ग दंपति से जुड़ा है, जो कई पर्यटकों के समूह में थे। ये दंपति राजधानी बीजिंग सहित कम से कम पांच प्रांतों में गए और कई लोगों से मिले। स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू हो गया है और प्रभावित क्षेत्रों में दर्शनीय स्थलों, पर्यटन स्थलों, स्कूलों और मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया गया है।
60 प्रतिशत उड़ानें रद्द
लान्झू सहित कुछ क्षेत्रों – उत्तर पश्चिमी चीन में लगभग चार मिलियन लोगों को कहा गया है कि आवश्यक न हो, तब तक घर न छोड़े, जिन्हें कहीं जाना जरूरी हो, तो वो अपना निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाएं। एविएशन ट्रैकर वैरीफ्लाइट के आंकड़ों के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों के हवाई अड्डों ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी हैं। शीआन और लान्झू में दो मुख्य हवाई अड्डों के लिए लगभग 60 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें
Bill Gates की बेटी ने मिस्र के घुड़सवार Nayal Nassar से की शादी, देखें तस्वीरें
Facebook Inc. मेटावर्स बनाने के लिए 10,000 नियुक्तियां करेगा, 50 मिलियन निवेश की योजना