Australia News: ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी, गन के साथ एक शख्स गिरफ्तार

मौके पर मौजूद चश्मदीद महिला ने बताया कि हमने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी हम डर गए। मैंने जैसे ही पलट कर देखा तो मेरे पीछे एक आदमी खड़ा था, जिसके हाथ में गन थी।

0
244
Australia News: ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा एयरपोर्ट पर फायरिंग से अफरा-तफरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Australia News: ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा एयरपोर्ट पर फायरिंग से अफरा-तफरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Australia News: ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना सामने आई है। एयरपोर्ट पर अचानक से फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट को खाली करा कर, टर्मिनल के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया। घटना के बाद सभी उड़ानों को रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Australia News: आरोपी ने अकेले ही घटना को दिया अंजाम

Australia News: ऑस्ट्रेलिया के कैनबेरा एयरपोर्ट पर फायरिंग से अफरा-तफरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Australia News

हमले के बाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि वारदात को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया था। हालांकि, इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हमलावर के पास से गन बरामद की गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

एसीटी पुलिस ने बताया कि मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में करीब 1:30 बजे गोलियों की तबाड़तोड़ आवाज सुनाई दी। फायरिंग से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे।

मौके पर मौजूद चश्मदीद महिला ने बताया कि हमने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी हम डर गए। मैंने जैसे ही पलट कर देखा तो मेरे पीछे एक आदमी खड़ा था, जिसके हाथ में गन थी। इसी दौरान किसी के चिल्लाने की आवाज आई की नीचे उतरो, भागो वहां से और हम तेजी से वहां से नीचे भाग गए।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट को खाली करा लिया है। पुलिस ने पूरी स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और इस समय लोगों को एयरपोर्ट पर न आने की सलाह दी गई।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here