AUS vs SA 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मकाय के स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कंगारू गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर कि स्टार स्पिन गेंदबाज एडम ज़म्पा (Adam Zampa)।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 63 रन खर्च किए (6.3 औसत) और अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। वहीं जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मार्नश लाबुशेन ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि मुकाबला साउथ अफ्रीका के पक्ष में गया (साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीत दर्ज की)।
ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 स्पिनर हैं जम्पा !
बताते चलें कि वनडे फॉर्मेट में एडम ज़म्पा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 स्पिनर माने जाते हैं। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भी वह टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं। खास बात यह है कि इस सूची (टॉप 10) में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जगह बनाने वाले वह एकमात्र गेंदबाज हैं।
शेन वॉर्न के क्लब में पहुंचे एडम जम्पा
इस मुकाबले में एडम जम्पा ने जैसे ही अपना पहला विकेट हासिल किया, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए घर पर यानी ऑस्ट्रेलिया में, वनडे क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने वाले चौथे स्पिनर बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि शेन वॉर्न, पीटर टेलर और ब्रैड हॉग हासिल कर चुके थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए घर पर 50+ विकेट लेने वाले स्पिनर
- शेन वॉर्न – 136 विकेट
- पीटर टेलर – 77 विकेट
- ब्रैड हॉग – 57 विकेट
- एडम जम्पा – 52 विकेट
अब तक ऐसा रहा है जम्पा का वनडे करियर रिकॉर्ड
एडम जम्पा का वनडे करियर अब तक काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 113 मैचों में 28.60 की औसत से कुल 191 विकेट झटके हैं। वहीं, घरेलू सरजमीं पर उनके आंकड़े और भी खास हैं। 31 वनडे मैचों में उन्होंने 27.65 की औसत और 5.38 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट लिए हैं।