काबुल के होटल में बड़ा सुसाइड हमला, जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके लोग, 5 से अधिक की गई जान…

चीनी होटल है और वहां चीन के ज्यादातर नागरिक ठहरते हैं।

0
153
Attack In Kabul Hotel
Attack In Kabul Hotel

Attack In Kabul Hotel:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़े हमले की खबर सामने आई है। इस देश की सत्ता तालिबान के हाथों में हैं। काबुल के एक होटल में कुछ सुसाइड हमलावरों ने हमला बोल दिया है। ऑटोमैटिक हथियारों से लैस और सुसाइड जैकेट पहने हमलावरों ने कई लोगों को अपने निशाने पर लिया है। इस हमले में अभी तक पांच लोगों की मारे जाने की खबर आ रही है। बताया गया कि होटल में चीन के नागरिक रूके हुए थे। वहीं, हमले के बाद होटल में ठहरे लोग उसकी खिड़कियों से बाहर लटकते हुए नजर आए। वे अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए दिखे।

Attack In Kabul Hotel
Attack In Kabul Hotel

Attack In Kabul Hotel: जोरदार धमाके के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, काबुल के जिस होटल में हमला हुआ है, वह राजधानी के शहर-ए-नवा इलाके में है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार सुसाइड हमलावर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए होटल के अंदर घुस गए। बताया गया कि इस हमले में दो पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हुई है। अभी भी फायरिंग जारी है। बता दें कि अफगानिस्तान में हमलों का सिलसिला जारी है। पिछले ही दिनों काबुल में पाकिस्तान के दूतावास को निशाना बनाते हुए हमला किया गया था। इस हमले को लेकर कई देशों ने चिंता जताई थी, जिनमें चीन भी था।

चीन ने अपने नागरिकों को लेकर जताई थी चिंता
मालूम हो कि पाकिस्तानी दूतावास पर पिछले दिनों हुए हमले के बाद चीन ने अपने नागरिकों और दूतावास को लेकर चिंता व्यक्त की थी। वहीं, इस बात को लेकर काबुल में चीनी राजदूत वांग यू ने अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद स्तानकज़ई से मुलाकात भी की थी। अब इस हमले ने चीन के लिए एक और मुसीबत ला दी है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस होटल पर हमला हुआ है, वह चीनी होटल है और वहां चीन के ज्यादातर नागरिक ठहरते हैं। हालांकि उनके अलावा अन्य देशों के भी लोग उस होटल में रुकते हैं।

यह भी पढ़ेंः

‘लेडी सिंघम’ ने कॉलेज में रैगिंग गैंग का किया पर्दाफाश, मेडिकल छात्रा बनकर इस अनोखे ढंग से सॉल्व किया केस…

Delhi IGI Airport: लंबी कतारें और भारी भीड़ से परेशान यात्री, औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, Video Viral