Air Show: अमेरिका के टेक्सास में आयोजित एयर शो उस समय हादसे में तब्दील हो गया जब हवा में करतब दिखाने के दौरान दो प्लेन आपस में टकरा गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों प्लेन आग के गोले में बदल गए।जानकारी के अनुसार करीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।हवा में टकराने वाले ये दोनों विमान विंटेज मिलिट्री एयरक्राफ्ट थे। जो टेक्सास के डलास शहर में एयर शो में शामिल होने आए थे।
एयर शो में करतब दिखाते वक्त हवा में दोनों विमान टकरा गए। हादसा 12 नवंबर दोपहर 1.30 बजे के करीब का है। टेक्सास के डलास में विंटेज एयर शो चल रहा था। एक बोइंग B-17 हवा में करतब दिखा रहा था, अचानक इस प्लेन के पास Bell P-63 नाम का दूसरा प्लेन आय़ा।पायलट कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों में टक्कर हो गई।
Air Show: कोमिमोरेटिव एयरशो में हुआ हादसा
Air Show: फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार अमेरिका के डलास में शनिवार को विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे थे। एयरशो चल ही रहा था कि अचानक एक बोइंग बी -17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से जोरदार टक्कर हो गई।
Air Show:जिंदगी को बचाने का मिशन जारी
Air Show: मौके पर दमकल की 40 से ज्यादा गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए पहुंची। जानकारी के अनुसार मलबे से जिंदगी को बचाने का मिशन जारी है।दोनों विमान में पायलट समेत 6 लोग सवार थे। इन सभी की मौत होने की आशंका है।
पूरी घटना को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में दो विमान हवा में टकराते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों विमान आसमान में करतब दिखा रहे थे, तभी अचानक आपस में टकरा गए और काले धुएं के गुबार आसमान में उड़ गए।
एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम को लेकर सवाल उठ रहा है कि एयर शो में इतनी बड़ी चूक आखिर कैसे हुई? प्रोफेशनल पायलट्स से इतनी बड़ी गलती कैसे हुई? जिन विमानों के दम पर मित्र देशों ने जर्मनी को सेकंड वर्ल्ड वॉर में पटखनी दी थी। वही प्लेन इतनी लापरवाही से कैसे टकरा गए ? इस पूरे मामले पर अमेरिका की फेडरल एविएशन मिनिस्टर ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें