कोरोना की सुगबुगाहट सुनते ही न्यूजीलैंड चौकन्ना हो गया है। मंगलवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में कोरोना का एक केस आते ही प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने पूरी देश मे लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि ऑकलैंड में पूरे सात दिन का लॉकडाउन रहेगा। वहीं अन्य शहरों में लॉकडाउन तीन दिन का होगा, जो आज रात से लागू हो जाएगा। अर्डर्न ने सभी को घर से काम करने की सलाह दी है। लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे।

वहां के लोकल चैनल से मिली खबर के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति में डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण दिख रहे है। हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड कोरोना लड़ाई के मामले में पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल है। यहां पर अन्य देशों के मुकाबले संक्रमितों का आंकड़ा सबसे कम था और मौत भी अधिक नहीं हुई थी। कोरोना के भयंकर काल में यही वह देश है जिसने सबसे पहले कोरोना खत्म होने की घोषणा की थी।

दरअसल, कोरोना की शुरुआत होते ही न्यूजीलैंड ने अपने देश की सभी सीमाओं को सील कर दिया था। वहीं जीनोम सीक्वेंसिंग की मदद से यहां पर कोरोना को बेहतर तरीके से काबू किया गया था। एक्सपर्ट के अनुसार कोविड में लगातार म्यूटेशन होता है और वह बदलता रहता है।

यह भी पढ़ें:

घोड़े की एंटीबॉडी से बन रही है दवा, महाराष्ट्र के कोल्हापुर कंपनी का दावा- “90 घंटे में ठीक होगा कोरोना”

कोरोना मिक्स मैच वैक्सीन के ट्रायल पर लगी मुहर, जल्द ही एक इंसान को लगाया जा सकेगा दो अलग-अलग टीका

कोरोना का एक केस आते ही न्यूजीलैंड सचेत तो हो गया है लेकिन यहां पर वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी चल रही है। कोरोना के इस काल में वैक्सीनेशन सबसे अहम है। वहीं न्यूजीलैंड में सबसे पहले लॉकडाउन को खोल दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here