Weather Update: Delhi-NCR में उमस बरकरार, देहरादून में भारी बारिश से मची आफत

Weather Update: उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों से जारी बारिश से आफत मची हुई है। यहां के प्रमुख इलाकों में कई-कई फुट तक गहरा पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

0
194
Weather Update
Weather Update

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। चिपचिपी गर्मी और उमस के बीच लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दूसरी तरफ देश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में तेज वर्षा हो रही है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है। उत्‍तराखंड और मध्‍य प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात उत्‍पन्‍न हो गए हैं।

Weather Update news Of Delhi-NCR today.
Weather Update

Weather Update: देहरादून में बारिश बनी आफत

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कई दिनों से जारी बारिश से आफत मची हुई है। यहां के प्रमुख इलाकों में कई-कई फुट तक गहरा पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का प्रवाह इतना तेज है कि यहां सौंग नदी पर बना पुल जोकि हवाई अडडे को जोड़ता था, डूब गया। वहीं एसडीआरएफ देहरादून के कमांडेंट मनीराम मिश्रा ने बताया कि कई स्‍थानों से सड़क टूटने और पानी भरने की लगातार खबरें मिल रहीं हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी टीमें पूरी तत्‍परता के साथ बचाव के काम में जुटी हुईं हैं।

Weather Update: तटीय इलाकों में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार तटीय इलाकों में भी जबरदस्‍त बारिश के आसार हैं। कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी वर्षा के आसार हैं। असम, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड में आज गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में तेज वर्षा हो रही है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here