Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज यानी गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना है। गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी बीच मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। पूरे देश में मानसून के दूसरे चरण की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है।
आलम ये है कि कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो कई राज्यों में किसानों का राहत मिली है।आईएमडी ने देश के 10 राज्यों में 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ का भी खतरा भी बढ़ गया है।आज से अगले तीन दिनों तक गुजरात, कोंकण, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में, तेलंगाना आदि राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में यहां के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। इसके अलावा 17 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बारिश हो सकती है।गोवा और कोंकण के इलाके में 20 तारीख तक बारिश हो सकती है।
Weather Update: एमपी के इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के गुना, राजगढ़, आगर मालवा, रतलाम, नीमच और मंदसौर जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
Weather Update: महानदी में बाढ़ की स्थिति गंभीर
ओडिशा में महानदी में बाढ़ की स्थिति गंभीर बन रही है।लगातार हो रही बारिश से अब तक करीब 10 जिलों के 2 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उत्तरी तटीय ओडिशा के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update: उत्तरराखंड में तेज बौछारें भिगाएंगी
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बावजूद इसके राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तेज बौछारों की संभावना है।वहीं सभी जिलों के कुछ स्थानों मे हल्की से मध्यम बारिश और गर्जना के साथ बौछार हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे से प्रदेश में मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है।
संबंधित खबरें