Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से ठंडी हवाओं का सितम जारी है।मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को ठंडी हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को बारिश से राहत मिलेगी।अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 02 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा।
दूसरी तरफ जम्मू.कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।उत्तर पश्चिम भारत
के अधिकतर इलाकों में तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Weather Update: बिहार में बदल रहा मौसम
बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम लगातार बदल रहा है। यहां के बदलते मौसम में तेज पछुआ हवाओं का प्रभाव है।तापमान में गिरावट
के साथ ठंड बढ़ गई है। मौसम में हुए इस बदलाव को ठंड के सेकेंड वेव से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं कई इलाकों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के उत्तरी इलाकों में कोहरे अभी जारी रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज किये जाने के साथ
हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
संबंधित खबरें
- Weather Update: Delhi-NCR में धुंध के साथ गिरा पारा, कई जगहों पर बारिश और ओले गिरने से फसलें खराब
- Weather Update: Delhi-NCR में रातभर बारिश के बाद पारा लुढ़का, कुछ इलाकों में तूफान की संभावना