Weather Update: दिल्ली-यूपी से लेकर उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है। लकिन बढ़ती ठंड के साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक लगातार पांचवें दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई है।
Weather Update: स्मॉग की चपेट में दिल्ली
पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI बेहद खराब स्थिति में चल रही है। यहां के अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है। दिल्ली आज स्मॉग की चपेट में नजर आया है। विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और हुमायूं रोड की सड़को पर स्मॉग के चलते दृश्यता कम रही है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस देखा गया है।
वहीं राजस्थान में तो पारा 4 डिग्री के करीब पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया है कि इस साल उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सर्दी कम रहेगी।
संबंधित खबरें: