
पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा से थोड़े बहुत खींचतान भरे रहे हैं। पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी इसके बाद वहां की मंत्री हिना रब्बानी की ओर से भी विवादित बयान दिया गया था। यह मुद्दा अब दोनों देशों के न्यूज स्टुडियो तक पहुंच गया है। लगातार दोनों देशों के पेनलिस्ट इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय पेनलिस्ट ने पाकिस्तानी पेनलिस्ट को मजाक में ही ऐसा जवाब दे दिया है जिसके बाद भारतीय पेनलिस्ट की काफी सराहना की जा रही है। इस 2.20 मिनट के वीडियो में भारत की ओर से कश्मीर की पत्रकार याना मीर हैं और पाकिस्तानी एक्सपर्ट फखर यूसुफजई हैं। यह डिबेट एक पाकिस्तानी ऐंकर करा रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कश्मीर और पीओके का मुद्दा उठाया गया। पाकिस्तानी गेस्ट यूसुफजई कहते हैं कि कश्मीर एक मुद्दा है और रहेगा कोई चाहे कुछ भी कहे। इसपर भारतीय गेस्ट याना मीर कहती हैं, “नहीं है, यार… मुद्दा नहीं है। पाकिस्तान इसे मुद्दा बनाता है।” इस बात को आगे बढ़ाते हुए यूसुफजई ने कहा कि कश्मीर एक मुद्दा है और हिन्दुस्तान इसे खत्म नहीं करना चाहता है क्योंकि अगर यह मुद्दा खत्म हो जाएगा तो हम एक दूसरे को भला-बुरा कैसे कहेंगे।
इस पर ऐंकर आरजू काजमी कहती हैं कि मसले को खत्म कैसे किया जाए? इसपर यूसुफजई कहते हैं कि दो देशों के बीच में केवल कश्मीर ही एक मुद्दा है क्या? नहीं, बल्कि इससे भी बड़े मुद्दे हल हुए हैं, हम बैठना ही नहीं चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान कहता है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है।” इसी बात पर याना मीर कहती है कि मैं आपको एक सरल उदाहरण देती हूं।
मजाक में दिया करार जवाब
इसी बात पर याना मीर का जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। याना मीर कहती हैं, “मान लीजिए फखर साहब, आप किसी ऐसी लड़की को चाहते हैं जिसकी शादी किसी और के साथ हो चुकी है। फिर भी आप बार-बार इंटरनेशनल फोरम में जाकर बोलोगे कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं हैं। वह लड़की बोलती है कि फखर यूसुफजई, मैं अपने हसबैंड के साथ बेहद खुश हूं। फिर भी आप इंटरनेशनल फोरम में पहुंच जाते हो।” इस बात पर टीवी ऐंकर और पाकिस्तानी गेस्ट ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।

याना ने आगे कहा, “सोचिए अगर फखर साहब हर एक इंटरनेशनल फोरम में जाकर बोलते हैं, नहीं-नहीं, उस बेचारी लड़की के अधिकार छीने गए, उसकी जबरदस्ती शादी कराई गई। लेकिन वो हर जगह जाकर बोल रही है कि मैं अपने शौहर से खुश हूं। तो उस लड़की का पति क्या बोलेगा? वो तो यही बोलेगा ने कि ये होता कौन है, मैं इसकी बीवी भी लेकर आऊंगा। इसलिए पीओके की बात उठी है। ऐसे में समझना चाहिए कि बॉयफ्रेंड जो बीच में जबरदस्ती हीरो बन रहा है, उसे पहले रुकना चाहिए।”
कौन हैं याना मीर?
याना मीर कश्मीर के न्यूज चैनल The Real Kashmir News की पत्रकार हैं। वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। यह कई टीवी डिबेट में अपने तर्क को बेबाक तरीके से रखती हुई देखी गई हैं। इनके दादाजी जम्मू-कश्मीर पुलिस में अफसर थे। आपको बता दें, यह वीडियो भारतीय सेना के टॉप अफसर रहे केजेएस ढिल्लन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आखिरी लाइन भविष्य का सच है। उनका इशारा पीओके की तरफ है।
संबंधित खबरें:
बिलावल भुट्टो के PM मोदी पर दिए बयान से मचा बवाल, देशभर में BJP करेगी प्रदर्शन
“दिमागी संतुलन खो चुके हैं बिलावट भुट्टो”, पाक विदेश मंत्री के बयान पर बोले अनिल विज