Viral Video: सावन के पवित्र माह में कावड़ यात्रा पर निकले भगवान के शिव भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। नंगे पांव जल लेकर चलने वाले इन शिवभक्तों के लिए पहले ही यूपी सरकार ने कई बड़े इतजांम किए है। लेकिन यूपी पुलिस भी शिव भक्तों की सेवा में उतर आई है।
सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांवड़ियों के पैर के छालों पर मरहम लगाता दिखाई दे रहा है। लोगों द्वारा पुलिस का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें बारी-बारी से अन्य पुलिस कर्मी भोले के भक्तों की सेवा कर धर्म लाभ उठा रहे हैं।
Viral Video: कांवड़ सेवा शिविरों में है गजब का नजारा
हर तरफ कांवड़ सेवा शिविरों का नजारा बिल्कुल अलग है। श्रद्धालु कांवड़ियों को खाने में अलग- अलग व्यंजन दे रहे हैं। सुरक्षा तथा सेवा के साथ- साथ हर जगह उनके स्वागत का खास ख्याल रखा जा रहा है। इतना ही नहीं महिला कांवड़ियों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। तीनों टाइम श्रद्धालुओं के चाय, नाश्ते तथा खाने का ख्याल रखा जा रहा है।

बता दें कि शिव भक्तों के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा हरिद्वार में हेलिकाप्टर से पुष्ष वर्षा भी की गई।
स्वयं पर पुष्प वर्षा से भाव विभोर कांवड़ियों के बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
संबंधित खबरें:
- Viral Video: जब करंट लगने से बाघ ने खुद को बचाया, ट्विटर यूजर्स ने कहा “Great Swimmer”
- एक भुट्टे ने मंत्री Faggan Singh Kulaste को दिलाई महंगाई की याद; दाम सुनकर उड़े होश, देखें Video