Viral Video: दूध पीती हुई बिल्ली के Cute Video ने लोगों का जीता दिल, आप भी देखें

0
876
Cute Video (1)
Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर सुबह से ही एक प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें Pussy Cat बिंदास अंदाज मेें दूध (Milk) पी रही है। मजेदार बात तो यह है कि बिल्ली (Cat) दूध पी कम रही है और नीचे गिरा अधिक रही है। बिना किसी की परवाह किए बिल्ली जीभ से उछालते हुए दूध पी रही है। वीडियो में दिख रहा है कि बर्तन में दूध कम और जमीन पर ज्यादा है। बिल्ली दूध इस कदर पी रही है कि मानो दूध की बारिश हो रही हो।

दूध की बारिश

इस वीडियो में खास बात यह है कि जब बिल्ली दूध पी रही होती है तो उसके सामने खड़ी काली बिल्ली पर पूरा दूध गिर रहा होता है। प्यारी बिल्ली का दूध वाला आतंक झेलती हुई काली बिल्ली कैमरे पर बड़े ही शॉकिंग अंदाज में देख रही है। सोच रही है कि यह क्या हो रहा है मेरे साथ।

काली बिल्ली का एक्सप्रेशन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अपनी दोस्त के प्रति दूध वाली प्रताड़ना झेलती हुई काली बिल्ली के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। वह इस कदर कैमरे पर देख रही है कि कोई समझाओ इसे, क्या हो रहा है।

दोनों बिल्लियों का कूल अंदाज सोशल मीडिया यूजर को खूब भा रहा है। लोग इस क्यूट से वीडियो को शेयर किए बिना रह नहीं पा रहे हैं। 4 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि काली बिल्ली पर दूध के छींटे साफ दिख रहे हैं। बिल्ली का एक्सप्रेशन दिल लूटने वाला है।

यह भी पढ़ें:

Viral Video: पिता के साथ बेटी की पहली फ्लाइट, पायलट यूनिफॉर्म में पिता को देख बच्ची ने कहा I Love You Papa

Viral Video: Sunny Leone के Song पर दुल्हन का ऐसा बिंदास डांस आपने नहीं देखा होगा! दुल्हा भी रह गया हैरान