Video Viral: उत्तर प्रदेश के इटावा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रेलवे क्रॉसिंग का है जहां काफी लोग खड़े होकर ट्रेन जाने का इंतजार कर रहे हैं। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन उसी पटरी पर आ जाती है जिसपर सभी लोग खड़े हैं। जान बचाने के लिए सभी लोग तेजी से भागते हैं इस दौरान एक शख्स की बाइक पटरी पर फंस जाती है। शख्स बाइक छोड़ वहां से भागता है।
इतने में ही ट्रेन वहां आती है और बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं। इस हादसे में शख्स बाल-बाल बच जाता है। इस वीडियो को अब जो कोई भी देख रहा है, वो हैरान है। लोग शख्स की जान बचने से राहत की सांस ले रहे हैं। वहीं, बाइक के ट्रेन की चपेट में आने से उसका हाल देखकर डर गए हैं।
Video Viral: बाइक को ट्रैक पर छोड़ शख्स ने बचाई जान
जानकारी के मुताबिक घटना 26 अगस्त की है। जब झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया से बिहार जा रही थी। तभी ये हादसा हो गया। यह घटना रामनगर रेलवे फाटक की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन को आता देख शख्स बाइक लेकर पीछे की ओर भागता है, लेकिन उसकी बाइक पटरी के बीच फंस जाती है।
शख्स बिना समय गंवाए बाइक ट्रैक पर ही छोड़ कर भाग जाता है। ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी। अगर शख्स जरा सी देर करता और बाइक छोड़ वहां से नहीं भागता तो अब तक वो इसकी चपेट में आ जाता। वीडियो में कई और लोग भी उस दौरान रेलवे फाटक क्रॉस कर रहे थे। ट्रेन को दूर से आता देख सभी लोग वहां से पीछे हट गए।
Video Viral: इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई
इस घटना के चलते जैसे ही बाइक ट्रेन की चपेट में आयी, ड्राइवर ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकाला गया। तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
वायरल वीडियो को लेकर रेलवे प्रशासन की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं आया है। वहीं, सीसीटीवी कैमरे में आया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे बड़ी लापरवाही मान रहे हैं। लोग अक्सर ऐसी लापरवाही के चलते बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस घटना में शख्स भले ही बाल-बाल बच गया हो पर अक्सर कई लोग अपनी लापरवाही के कारण जान गंवा बैठते हैं।
यह भी पढ़ें: