
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार अपने एक पोस्ट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। वह एक एडिटेड रोमांटिक वीडियो को शेयर करके फंस गई हैं। जिसे देख यूजर्स उनका मजाक बना रहे हैं। उर्वशी के शेयर किए गए इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है।
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो में उर्वशी दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच एंजॉय करती दिख रही हैं और नसीम उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना ‘कोई तुझे ना मुझसे चुरा ले’ प्ले हो रहा है।

वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे नसीम, उर्वशी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और वह शर्म से लाल हो रही हैं। उर्वशी ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था। हालांकि, ट्रोलिंग देख डिलीट कर दिया, फिर भी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उर्वशी पर एक बार फिर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।
Urvashi Rautela: मजेदार मीम्स हो रहे शेयर
कई यूजर्स उर्वशी को नसीम शाह से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
वहीं, कुछ यूजर्स इस मामले में क्रिकेटर ऋषभ पंथ को घसीटते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले को लव ट्राएंगल बना दिया गया है जिसे लेकर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि जहां उर्वशी रौतेला इस समय 28 साल की हैं, वहीं नसीम शाह 19 साल के हैं। और अगर हम ऋषभ पंत की उम्र की बात करें तो वह अभी महज 24 साल के हैं। एक यूजर द्वारा साझा किए गए मीम में उर्वशी की उम्र पर भी सवाल करते हुए इस लव एंगल को गलत बताया है। वहीं में लिखा गया कि, ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच में ‘छोटू भैया’ और ‘दीदी’ की फाइट, अब लव ट्राएंगल में बदल गई है। इसमें अब पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह विलेन बन एंट्री ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
- Rishabh Pant के पोस्ट पर Urvashi Rautela का आया जवाब, “छोटू भैया बैट बॉल खेलो”, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे
- Urvashi Rautela हुई Oops Moment का शिकार, यहां देखें दुबई के होटल का ये पूरा VIDEO