पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिंचाई

पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी ट्वीट किया। तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
127
T20 World Cup: पाकिस्तान के सेमीफाइनल पहुंचने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिंचाई
T20 World Cup: पाकिस्तान के सेमीफाइनल पहुंचने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिंचाई

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसी के साथ सेमीफाइनल में होने वाले मुकाबले का समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीम की भिड़ंत बांग्लादेश के हुई थी। इस मैच में पाक टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। सेमीफाइनल का अगला मुकाबला पाकिस्तान का न्यूजीलैंड से होगा।

T20 World Cup: पाकिस्तान के सेमीफाइनल पहुंचने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही खिंचाई
T20 World Cup:

T20 World Cup: भगवा की मदद से पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में- वेंकटेश प्रसाद

बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान टीम के जिम्बाब्वे के साथ मुकाबले में मिली हार से पाक टीम की खूब किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को खूब मजाक बन रहा था। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी बाबर आजम की टीम को खरी खोटी सुना रहे थे। यही वजह से कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर चर्चा काफी तेज हो गई है।

पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी ट्वीट किया। तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान भगवा के चलते सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता नीदरलैंड्स से कारण खुला, क्योंकि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेल गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने जीत हासिल की। बता दें कि नीदरलैंड्स की जर्सी का रंग भगवा है। इसी को लेकर ही वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया जो जमकर वायरल हो रहा है।

T20 World Cup: पूर्व गेंदबाज के ट्वीट पर हुई जमकर खिंचाई

बता दें कि भारतीय पूर्व गेंदबाज के नीदरलैंड्स की जर्सी को लेकर ट्वीट करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है। खुद भारतीय फैन्स ही उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। प्रसाद के ट्वीट सामने आने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। यूजर्स प्रसाद का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

T20 World Cup: सेमीफाइनल में शामिल हुई ये टीमें

ग्रुप-2 में शामिल टीमों में पाकिस्तान के अलावा भारत भी सेमीफाइल में पहुंचा है। भारतीय टीम ने सुपर-12 स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेले जिसमें उसे 4 मैचों में जीत और 1 में हार मिली। यानी की टीम इंडिया ने कुल 8 अंक हासिल कर टॉप स्थान प्राप्त किया। अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंडिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने जगह बनायी है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here