![Pakistani Mr. Bean: जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार का Mr. Bean से क्या है नाता? जिसके ट्रेंड करने पर खुद पाक PM को देना पड़ा जवाब Pakistani Mr. Bean: जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार का Mr. Bean से क्या है नाता? जिसके ट्रेंड करने पर खुद पाक PM को देना पड़ा जवाब](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/10/download-11-2-696x418.jpeg)
Pakistani Mr. Bean: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की आपस में भिड़त हुई। पर्थ में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से करारी हार मिली। महज 1 रन से पाक टीम जिम्बाब्वे से हार गई। गुरुवार को खेले गए इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक ओर जहां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ही अपने खिलाड़ियों की अलोचना कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के मीम्स शेयर कर पाक टीम की खिंचाई हो रही है।
![Pakistani Mr. Bean: जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार का Mr. Bean से क्या है नाता? जिसके ट्रेंड करने पर खुद पाक PM को देना पड़ा जवाब](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/10/download-14-1.jpeg)
पाकिस्तान की हार और अपनी जीत पर अब जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान की चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है। उनका ये पोस्ट सामने आने के बाद खुद मैदान में पाकिस्तान के पीएम शहबाज उतर आए, जिन्होंने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को ट्वीट के जरिए ही जवाब दिया है।
Pakistani Mr. Bean: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
दरअसल, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुदजो मनांगाग्वा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना… #PakvsZim
Pakistani Mr. Bean: पाक PM ने दिया जवाब
शहबाज शरीफ ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है…और हम पाकिस्तानियों को बाउंस बैक करने की एक अजीब आदत है। राष्ट्रपति को बधाई, आपकी टीम ने वाकई अच्छा खेला आज।
Pakistani Mr. Bean: कौन है ये मीस्टर बीन?
गौरतलब है कि बात साल 2016 की है। जब जिम्बाब्वे में एक कार्यक्रम में मिस्टर बीन शामिल हुआ था। खास बात ये है कि वो मिस्टर बीन नकली मिस्टर बीन था। जिम्बाब्वे में आयोजकों ने लोगों को असली बीन के नाम पर ही टिकट बेचे और कमाई की। हालांकि, जब लोगों को जब मिस्टर बीन की असलियत पता चली तो वो बहुत गु्स्सा हुए। इस नकली मिस्टर बीन का नाम आसिफ मुहम्मद है, जो एकदम असली मिस्टर बीन की तरह दिखता है।
![Pakistani Mr. Bean: जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार का Mr. Bean से क्या है नाता? जिसके ट्रेंड करने पर खुद पाक PM को देना पड़ा जवाब](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/10/download-13-2.jpeg)
दोनों टीमों के बीच मैच शुरू होने से पहले मिस्टर बीन को लेकर बहस शुरू हो गई। जिम्बाब्वे के एक शख्स ने मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ट्वीट पर कहा था कि पाकिस्तान वालों अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था. बस दुआ करें कि बारिश आपको बचा ले…#ZIMVSPAK
यह भी पढ़ें:
- पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर; जिम्बाब्वे से हार की बताई ये वजह
- IND vs NED T20: भारत के सामने नीदरलैंड्स ने टेके घुटने, 56 रनों से जीती टीम इंडिया