नशे की हालत में स्काईवॉक की छत पर चढ़ा युवक, रेस्क्यू का VIDEO देख सहम जाएंगे आप

एहतियात के तौर पर स्काईवॉक के नीचे पुलिस ने सारे इंतजाम करके रखे हुए थे, लेकिन इस वीडियो को जो कोई भी देखकर दंग रह गया है।

0
188
Mumbai News: नशे की हालत में स्काईवॉक की छत पर चढ़ा युवक, रेस्क्यू का VIDEO देख सहम जाएंगे आप
Mumbai News: नशे की हालत में स्काईवॉक की छत पर चढ़ा युवक, रेस्क्यू का VIDEO देख सहम जाएंगे आप

Mumbai News: मुंबई से एक विचलित करने वाली वीडियो सामने आयी है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स स्काईवॉक की छत पर खड़ा दिख रहा है, जिसे बचाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि 24 साल का युवक नशे में धुत होकर स्काईवॉक की छत पर अचानक चढ़ गया। युवक को छत पर चढ़ा देख लोगों का कलेजा मुंह को आ गया।

Mumbai News: नशे की हालत में स्काईवॉक की छत पर चढ़ा युवक, रेस्क्यू का VIDEO देख सहम जाएंगे आप
Mumbai News:

Mumbai News: युवक को बचाने में पुलिस के छूटे पसीने

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार की है। सुबह करीब साढ़े सात बजे के करीब नाना चौक स्काईवॉक पर नशे की हालत में युवक चढ़ गया। छत पर युवक के चढ़ने की जैसी ही पुलिस का जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची। शकील आहिया नाम का ये युवक उस वक्त काफी नशे में था, जिस वजह से लगातार किसी बड़े हादसे का डर लोगों के मन में बना हुआ था।

स्काईवॉक के छत पर चढ़े शख्स को बचाने के लिए बचाव दल के लोग भी वहां चढ़ जाते हैं और युवक को समझाने की कोशिश करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बचाव दल के लोग युवक को लगातार समझा रहे कि वो उनके साथ नीचे उतर जाए, लेकिन नशेड़ी युवक किसी की एक नहीं सुनता। वो स्काईवॉक की छत के एकदम किनारे पर खड़ा होता है।

एहतियात के तौर पर स्काईवॉक के नीचे पुलिस ने सारे इंतजाम करके रखे हुए थे, लेकिन इस वीडियो को जो कोई भी देखकर दंग रह गया है। काफी मशक्कत के बाद बचाव दल के दवान कामयाब हो जाते हैं औरप वो युवक को पकड़ लेते हैं। नशेड़ी युवक को काबू में करके पुलिस उसे नीचे उतारती है।

Mumbai News: नशे की हालत में स्काईवॉक की छत पर चढ़ा युवक, रेस्क्यू का VIDEO देख सहम जाएंगे आप
Mumbai News:

Mumbai News: वीडियो देख लोगों के उड़े होश

मुंबई से वायरल हो रहा ये वीडियो जो भी देख रहा, उसके होश उड़ गए। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स बचाव दल के लोगों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here