Viral Video: धनघटा विधायक गणेश चौहान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार उनकी चर्चा उनकी बहादुरी के लिए हो रही है। दरअसल, धनघटा विधानसभा क्षेत्र के नोकता कठैचा गांव में अचानक आग लगने की सूचना मिली। विधायक जी बिना देर किए मौके पर पहुंच गए। आग की लपटों से बिना डरे और स्वयं की चिंता छोड़ बीजेपी विधायक गणेश चंद चौहान ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए। अब सोशल मीडिया पर विधायक गणेश का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि विधायक हो तो ऐसा। इतना ही नहीं, विधायक गणेश चंद चौहान ने तत्काल राजस्व अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित किसानों को यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति दिए जाने का निर्देश दिया।
यहां देखें Viral Video
बता दें कि गणेश 2022 में विधायक बने। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता चौहान ने 10,553 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कहा था, ‘बीजेपी और लोगों ने संदेश दिया कि एक साधारण कार्यकर्ता भी अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकता है।”
रिक्शा चालकों के लिए पूरी सब्जी ले जाते थे गणेश
“कोविड -19 के दौरान, मैं रिक्शा चालकों के लिए एक वाहन में ‘पूरी-सब्जी’ ले जाता था। बिहार के कई लोग संत कबीर नगर में रहते हैं। जब मुझे टिकट दिया गया, तो लोग मुझसे मिलने आए, वे भावुक थे। जिस दिन मैं जीता, रिक्शा वाले आए और मुझे गले से लगा लिया।” उन्होंने संत कबीर नगर जिले की धनघाटा सीट से चुनाव लड़ा और कुल मतदान का लगभग 38.5% 83,241 वोट प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें:
- Viral Video: अदरक, इलायची नहीं बल्कि रसगुल्ले से बनती है ये स्पेशल चाय, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
- Viral Video: दो लड़कियों को गोद में बैठाकर किया खतरनाक स्टंट, अब मुंबई पुलिस ऐसे सिखाएगी सबक