Ganesh Chaturthi 2022: देश में इस समय धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। शहर-शहर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पंडाल सजाए गए हैं। इन खूबसूरत पंडालों में से एक ऐसा अनोखा पंडाल भी देखने को मिला जो पहले कभी नहीं बना। जी हां, ऐसा एक आनोखा पंडाल है जमशेदपुर में, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
ये पंडाल जमशेदपुर के साकची बाजार में है। जहां गणेश भगवान का आधार कार्ड बनाया गया है और तो और इस आधार कार्ड को स्कैन करके लोग दर्शन पा रहे हैं। गणेश भगवान के इस अलग अंदाज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं और आधार कार्ड वाले भगवान के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
Ganesh Chaturthi 2022: आधार कार्ड में भगवान का पूरा नाम, पता दिया गया है
बताया जा रहा है कि भगवान गणेश का आधार कार्ड के आकार में जो पंडाल सजाया गया है, उसमें उनका पता और जन्मतिथि वगैरह भी लिखी गयी है। आधार कार्ड में एक कट आउट बना है, जिसके अंदर गणेश जी की मूर्ति रखी हुई है।
वहीं, साइड में बारकोड लगाया गया है जिसे स्कैन करने पर एक गूगल लिंक खुलता है। जिसमें गणेश जी का पूरा पता- पिता महादेव, कैलाश पर्वत, निकट मानसरोवर झील, कैलाश, पिनकोड- 000001 और जन्म का साल 01/01/600 CE लिखा है। अब यह दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यह भी पढे़ं: