Earthquake: दिल्ली समेत उसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बुधवार को आए इस भूकंप के झटकों से लोग सहमे नजर आए। ये भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। इसके अलावा चीन और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल रहा।

दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में कई सेकेंड के लिए झटके महसूस किए गए। जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल सड़क पर खड़े दिखायी दिए। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भूकंप को लेकर कई मीम्स बन रहे हैं।
एक ओर से इतने मीम्स शेयर हो रहे हैं जैसे इंटरनेट की दुनिया में मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण और भूकंप से पीड़ित होने के कारण उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
Earthquake: यहां पढ़ें वायरल मीम्स
एक यूजर ने ट्विटर पर मजेदार पोस्ट शेयर किया जिसमें दिल्ली के सीएम बैठे हुए हैं। इस वीडियो को एडिट किया गया है जिसमें केजरीवाल जोर-जोर से हंस रहे हैं और उनके चारों तरफ धुआं ही धुआं है। इस वीडियो को काफी लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं।
एक यूजर ने बॉलीवुड कि फिर हेरा-फेरी फिल्म का एक सीन पोस्ट किया जिसे दिल्ली भूकंप से जोड़ गया दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें:
मैदान में उर्वशी के नाम से लोगों ने Rishabh को चिढ़ाया, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
दिल्ली में आसमान में उड़ता दिखा UFO! खौफजदा हुए लोग, जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?