Dominos Pizza Viral Photo: बेंगलुरू के डॉमिनोज आउटलेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, इस तस्वीर में पिज्जा के आटे के ऊपर टायलेट ब्रश लटकता हुआ नजर आ रहा है। ट्विटर पर एक शख्स ने यह तस्वीर शेयर की है जिसमें पिज्जा आउटलेट के रसोई की गंदगी देख लोगों को गुस्सा आ रहा है।
Dominos Pizza Viral Photo: लोगों को आया गुस्सा
साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर अकाउंट से दो फोटो शेयर की गई हैं। इसमें पिज्जा के आटे के ट्रे के ठीक ऊपर टॉयलेट का ब्रश और पोछा लटक रहा है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “यह डॉमिनोज वाले हमें फ्रेश पिज्जा सर्व करते हैं। बहुत ही निराशाजनक है।
इस ट्वीट का जवाब देते हुए डॉमिनोज पिज्जा की ओर से रिप्लाई किया गया है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, “कंपनी अपने परिचालन मानकों के उल्लंघन के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है और इस घटना की “पूरी जांच की जाएगी।”
Dominos Pizza Viral Photo: इसके बाद लगातार गुस्साए लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि क्या आप लोगों को ग्राहकों के स्वास्थ्य की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि आपको इस बात की समझ नहीं है कि इन चीजों को अलग जगह रखा जाता है।
संबंधित खबरें:
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं में जमकर हुई लड़ाई, Video Viral