Black Tiger Viral Video: ओडिशा में दिखा काले रंग का बेहद दुर्लभ बाघ, वीडियो हुआ VIRAL

0
289
Black Tiger Viral Video: ओडिशा में दिखा काले रंग का बेहद दुर्लभ बाघ, वीडियो हुआ VIRAL
Black Tiger Viral Video: ओडिशा में दिखा काले रंग का बेहद दुर्लभ बाघ, वीडियो हुआ VIRAL

Black Tiger Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में काले रंग का बाघ नजर आ रहा है। लोगों ने शायद ही ऐसा बाघ पहले देखा हो। यह वायरल वीडियो IFS अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा शेयर किया गया है। यह काला बाघ ओडिशा टाइगर रिजर्व में दिखाई दिया है।

tiger

Black Tiger Viral Video: यूजर्स को आ रहा काफी पसंद

आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, “बाघ भारत के जंगलों की स्थिरता का प्रतीक हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर अपने क्षेत्र को चिह्नित करते हुए एक दुर्लभ मेलेनिस्टिक बाघ की एक दिलचस्प क्लिप साझा कर रहा हूं।”

29 जुलाई को जारी किए गए इस वीडियो को अबतक 2 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक और कमेंट किया है। यूजर्स कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

tiger 2

Black Tiger Viral Video: आपको बता दें, काले बाघ का दावा काफी पुराने समय से किया जा रहा है। दावा किया गया था कि 1913 में म्यांमार में और 1950 में चीन में भी काले बाघ देखें गए हैं। वहीं, 1993 में नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में काले बाघ की खाल प्रदर्शित की गई थी लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं मिला था।

संबंधित खबरें:

World Tiger Day 2022: क्यों मनाते हैं विश्व बाघ दिवस, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें…

ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान बेटी ने चीखकर बोला I LOVE YOU डैडी, सुनते ही ठहाकों से गूंज उठा हॉल, दिल छू लेगा यह Viral…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here