
Ashwini Vaishnaw: आपने आए दिन भारतीय रेलवे के देरी से आने की तमाम खबरें तो सुनी ही होगी। हर रोज भारतीय रेल से कई लोग सफर करते हैं और कई बार ट्रेन के देरी से आने की शिकायत भी करते हैं, लेकिन क्या हो अगर भारतीय रेलवे समय से पहले आ जाए? तो बेशक ऐसा होने पर आप खुशी से झूमने लगेंगे।
ऐसा ही एक वीडियो भारतीय रेलवे का देखने को मिला जहां ट्रेन समय से पहले आ गई। ट्रेन के समय से पहले आने पर यात्री इतना खुश हुए कि स्टेशन पर ही डांस करने लगे। इस डांस की पूरी वीडियो को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
Ashwini Vaishnaw: रतलाम स्टेशन की वीडियो
मध्य प्रदेश के रतलाम से एक रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। जहां रतलाम स्टेशन पर बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन 20 मिनट पहले रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। तब उसी ट्रेन से केदारनाथ जाने के लिए सफर कर रहे गुजरात के यात्रियों का एक दल प्लेटफॉर्म पर उतरा और गरबा करने लगा।
देखते ही देखते और लोग भी उसमें कई और लोग भी जुड़ गए। प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी लोग गरबा करने लगे। डांस करते लोगों का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पंसद कर रहे हैं।

दरअसल, हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार रात अपने समय से 20 मिनट पहले रतलाम पहुंच गई थी। तब ट्रेन में मौजूद लोगों में से कुछ लोग स्टेशन पर उतर गए और गरबा करने लगे। पहले तो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हैरानी से पूरी घटना देखी लेकिन बाद में वो सभी साथ गरबा करने लगे। रतलाम से वायरल हो रहा वीडियो प्लेटफॉर्म नंबर 6 का है।
Ashwini Vaishnaw: रेल मंत्री ने वीडियो किया शेयर

सोशल मीडिया पर वायरल स्टेशन पर डांस की वीडियो जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुंची तब वो खुद भी इस वीडियो को शेयर करने से रोक नहीं पाए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर वीडियो शेयर की और यात्रियों के लिए कैप्शन में Happy Journey भी लिखा।
संबंधित खबरें: