Gatimaan Express: झांसी पहुंची गतिमान एक्सप्रेस के इंजन में मिला धड़ से अलग सिर, स्टेशन पर मचा हड़कंप

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चली सेमी हाईस्पीड़ ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस के इंजन में युवक का सिर फंसा देख शनिवार को कर्मचारियों में सनसनी फैल गई।

0
257

Gatimaan Express: हजरत निजामुद्दीन से झांसी आ रही गतिमान एक्सप्रेस (12050) के इंजन में एक युवक का धड़ से कटा सिर फंसा रहा। इसके बावजूद गाड़ी करीब 394 किलोमीटर तक का सफर पूरा करके झांसी आ गई। यहां जब इंजन को चेक किया गया तो पता चला।

मौके पर रेल अफसर और जीआरपी-आरपीएफ भी पहुंच गई। जांच-पड़ताल में मालूम चला कि तुगलकाबाद से गाड़ी के आगे बढ़ने पर एक युवक हादसे का शिकार हुआ था। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here