Gatimaan Express: हजरत निजामुद्दीन से झांसी आ रही गतिमान एक्सप्रेस (12050) के इंजन में एक युवक का धड़ से कटा सिर फंसा रहा। इसके बावजूद गाड़ी करीब 394 किलोमीटर तक का सफर पूरा करके झांसी आ गई। यहां जब इंजन को चेक किया गया तो पता चला।
मौके पर रेल अफसर और जीआरपी-आरपीएफ भी पहुंच गई। जांच-पड़ताल में मालूम चला कि तुगलकाबाद से गाड़ी के आगे बढ़ने पर एक युवक हादसे का शिकार हुआ था। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।