9 नवंबर, 2022 को D.Y Chandrachud देश के अगले और 50वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे। अब तक इस पदभार को जस्टिस यू.यू ललित संभाल रहे थे। आपको बता दें इनका कार्यकाल पूरे 74 दिनों का था। कल यानी 8 नवंबर को यूयू ललित रिटायर हो जाएंगे। इस मौके पर कोर्ट के सभी बड़े अधिकारी डी.वाई चंद्रचूड़ को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में लीगल स्कॉलर उपेंद्र बख्शी ने भी डी.वाई चंद्रचूड़ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने अब तक के करियर में कई अहम फैसले लिए हैं।