पद्मावत को भले ही सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई हो लेकिन विरोध अभी भी जारी है। फिल्म को रोकने के लिए करणी सेना और राजपूत समाज हर एक कोशिश कर रहे है, हर पैंतरा अजमा रहे है। विवाद और धमकियां यहीं नहीं थम रही अब राजपूती महिलाएं भी आगे आ गई हैं।

पद्मावत पर रोक लगाने के लिए राजपूत महिलाओं ने जौहर की धमकी दी है। महिलाओं धमकी देते हुए कहा कि जौहर उसी जगह करेंगे जहां  रानी पद्मिनी ने रानियों और दासियों के साथ जौहर किया था। यह स्थान चित्तौड़गढ़ किले में स्थित है।

सूत्रों की मानें तो जौहर स्मृति समाज के जनरल सेक्रेटरी कण सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि मूवी की रिलीज पर रोक नहीं लगी तो इससे जुड़े सभी लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा।

शनिवार को चित्तौड़गढ़ में सर्व समाज की बैठक में काफी संख्या में क्षेत्रीय समाज की महिलाएं शामिल हुईं। बैठक में ये तय हुआ कि 17 जनवरी को राजमार्ग जाम करने के साथ ही रेल यातायात भी अवरुद्ध किया जाएगा। इसके साथ ही सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेगा।

इसके साथ ही करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बोर्ड का अध्यक्ष 16 जनवरी को पीएम मोदी से मिलेगा। हम पीएम मोदी से फिल्म पर रोक लगाने की मांग करेंगे। बता दें कि फिलहाल राजस्थान में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो सकती है।

हिमाचल सरकार भी फिल्म बैन कर सकती है। फिल्म पद्मावत पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि फिल्म काफी विवादित रही है औऱ कई तरह के विवाद हमारे संस्कार और संस्कृति से जुड़े हैं, जो चीज किसी को आहत करती है। सरकार उसको समर्थन ज्यादा नहीं देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here