IGNOU New Course 2022: इग्नू ने PG Program में लॉन्च किया नया कोर्स, यहां देखें डिटेल्स

0
632
APN News Live Updates:
APN News Live Updates:

IGNOU New Course: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने P.G Program में एक नया कोर्स शुरू किया है। यूनिवर्सिटी ने Environmental and Occupational Health में P.G Program और Diploma का Online Course शुरू किया है। यह प्रोगाम इग्नू के School Of Interdisciplinary And Trans-disciplinary Studies द्वारा चलाया जाएगा। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignuiop.samarth.edu.in पर  31 जनवरी, 2022 तक PG/MA और Diploma दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU
IGNOU

Minister Of Education ने दी बधाई

IGNOU New Course: इस कोर्स की शुरुआत के मौके पर Ramesh Bais, Governor of Jharkhand और उनके साथ Minister Of Education, Government of Andhra Pradesh, Dr A. Suresh वहां मौजूद थे।

Minister Of Education, Dr A. Suresh ने इस अवसर पर कहा कि, “राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए पहल शुरू करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और इन योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इग्नू अपनी स्थापना के समय से ही सार्वभौमिक दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि करके समाज में ज्ञान का प्रसार कर रहा है। उन्होंने University को A++ Grade हासिल करने और दो सौ से अधिक Certificates, Diploma, Degree और Doctorate Courses प्रदान करने के लिए बधाई दी।

9k=

NEP 2020 के अनुसार किया गया डिजाइन

IGNOU New Course: इन पाठ्यक्रमों को National Education Policy (NEP 2020) के अनुसार डिजाइन किया गया है। Environmental and Occupational Health इग्नू के School Of Interdisciplinary And Transdisciplinary Studies और School Of Health Sciences के प्रोफेसर B. Rupani, Dr. Sushmita Bhaskar और Pro. Ruchika Kuba द्वारा किया जाएगा।

online application

कैसे करें IGNOU New Course में Apply

  • चरण-1 सबसे पहले उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।
  • चरण-2 अब “New Registration” पर क्लिक करें।
  • चरण-3 इसके बाद Registration Form भरें, Form पूरा भरने के बाद आपकी Email ID पर Username और Password Receive होगा।
  • चरण-4 अब उन Login Credentials से पोर्टल पर Login करें।
  • चरण-5 इसके बाद सभी Documents की Scanned Copy जमा करें और Online Mode (Net Banking/Credit Card/ Debit Card) के माध्यम से Application Fee का भुगतान करें।
  • चरण-6 अंत में अपना Registration Form जमा कर दें और भविष्य के लिए Registration Form का Print Out निकलवा लें।

यह भी पढ़ें:

IGNOU PhD 2021: PhD प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं Apply

JNU Admission 2022: JNU ने बदला Admission Process, CUCET आधारित होगा दाखिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here