GST Collection: वित्त मंत्रालय ने रविवार को अप्रैल मह के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल 2022 में जीएसटी से राजस्व लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर को छू गया है। बता दें कि इस साल मार्च में जीएसटी से राजस्व 1 लाख 42 हजार 95 करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय के अनुसार,जीएसटी राजस्व 1,67,540 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 41,793 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये और उपकर 10,649 करोड़ रुपये है।

अनुपालन व्यवहार में हुआ सुधार- वित्त मंत्रालय
मंत्रालय ने कहा कि अनुपालन व्यवहार में स्पष्ट सुधार हुआ है, जो कर प्रशासन द्वारा करदाताओं को समय पर रिटर्न दाखिल करने के लिए किए गए विभिन्न उपायों का परिणाम है। वहीं अनुपालन को आसान बनाने के लिए कार्रवाई की गई है।
मार्च 2022 के महीने के ई-वे बिलों की कुल संख्या 7.7 करोड़ थी, जो फरवरी 2022 के महीने में 6.8 करोड़ ई-वे बिलों से 13 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि ये आंकड़े व्यावसायिक गतिविधि की वसूली को दर्शाता है।

GST Collection: पिछले साल से 20 फीसदी अधिक कलेक्शन
वित्त मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2022 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 20 प्रतिशत अधिक है। वहीं पिछले साल इसी महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 30 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने प्राप्त राजस्व की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। बताते चलें कि वित्त मंत्रालय ने कहा कि पहली बार सकल जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है।
संबंधित खबरें…
- GST Collection In August : अगस्त में GST 1.12 लाख करोड़ रुपये के पार, अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत
- CAIT ने Online Payment करने वाली बड़ी कंपनियों के Business Model के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
- भारत सरकार ने Maldives Government को दिया 40 मिलियन US डॉलर