AIIMS: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में सोमवार को इमरजेंसी वार्ड के पास अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग यहां बने एंडोस्कोपी रुम में लगी। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।दमकलकर्मी आग पर लगातार काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।आग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर अन्य जगह पर शिफ्ट किया गया है।
AIIMS: आग की सूचना से मचा हड़कंप
AIIMS: ताजा जानकारी के अनुसार आग यहां सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर लगी।जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।मालूम हो कि इससे पूर्व ही जून 2021 में एम्स अस्पताल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया था।अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल में रात करीब दस बजे आग लगी थी। मौके पर पहुंचीं 26 से ज्यादा ज्यादा गाड़ियों ने देर रात आग बुझाने का काम किया था। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।
संबंधित खबरें