WhatsApp Payment अपने यूजर्स को दे रहा है बंपर कैशबैक, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए ही है। जानिए हमारी इस खबर से कि कैसे वॉट्सऐप अपने यूजर्स को दे रहा एक शानदार ऑफर।

0
278
WhatsApp Profile Picture Update: जल्द आने वाला है ये जबरदस्त फीचर, जिसे चाहेंगे उसे दिख सकेंगे प्रोफाइल फोटो
WhatsApp Profile Picture Update: जल्द आने वाला है ये जबरदस्त फीचर, जिसे चाहेंगे उसे दिख सकेंगे प्रोफाइल फोटो

WhatsApp Payment: वॉट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स के लिए ये खबर काम की है क्योंकि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कैशबैक ऑफर दे रहा है। ऐप यूजर्स को 105 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इस ऑफर को आप वॉट्सऐप पेमेंट के जरिए हासिल कर सकते हैं। इसका मतलब अगर आप वॉट्सऐप में दिए पेमेंट सर्विस का यूज करते हैं तो आपको 105 रुपये कैशबैक मिलेगा।

WhatsApp Payment अपने यूजर्स को दे रहा 105 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे मिलेगा ये कैशबैक
WhatsApp

दरअसल, कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा कर रही है। डिजिटल पेमेंट की इस जमाने में कई ऐप के ऑप्शन लोगों के लिए पहले से मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाना चाहती है। कंपनी ने कैशबैक पाने के लिए ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं रखी है।

WhatsApp Payment: जानिए कैसे मिलेगा फायदा

WhatsApp Payment अपने यूजर्स को दे रहा 105 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे मिलेगा ये कैशबैक
WhatsApp

WhatsApp Payment के कैशबैक को कंपनी 3 भागों में दे रही है। आप एक बार पेमेंट करते है तो आपको 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी तीन बार ट्रांजेक्शन करने पर आपको 105 रुपये मिलेंगे। इस ऑफर की खास बात ये है कि इसमें ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है। अगर आप 1 रुपये की भी पेमेंट करते है तो भी आपको ये ऑफर मिलेगा। कंपनी अपने कुछ खास यूजर्स को ही ये ऑफर दे रही है। ये ऑफर कंपनी सीमित समय के लिए ही दे रही है।

WhatsApp Payment: इन आसान स्टेप के जरिए पाएं कैशबैक

  • इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों का अकाउंट वॉट्सऐप पेमेंट में होना जरूरी है।
  • कैशबैक के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप पर जाना होगा।
  • फिर आपको Contact List में जाकर एक कॉन्टैक्ट चुनना है फिर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
WhatsApp Payment अपने यूजर्स को दे रहा 105 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे मिलेगा ये कैशबैक
WhatsApp Payment
  • गेट स्टार्ट पर क्लिक करके यूजर को अपना बैंक चुनना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। ध्यान रहे कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट और बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए। 
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा। बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद यूजर वॉट्सऐप पेमेंट की मदद से पेमेंट कर सकते है।
  • पेमेंट करने पर आपको 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा। तीन बार ऐसा करने पर आपको पूरे 105 रुपये मिल जाएंगे।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here