TVS मोटर कंपनी ने भारत में लॉन्च किया iQube Electric Scooter

TVS Launches iQube Electric Scooter: साल 2022 में TVS मोटर कंपनी ने भारत में नया स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की खासियत है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 140 किलोमीटर तक चल सकता है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।

0
273
TVS Launches iQube Electric Scooter
TVS Launches iQube Electric Scooter: TVS मोटर कंपनी ने भारत में लॉन्च किया iQube Electric Scooter

TVS Launches iQube Electric Scooter: साल 2022 में TVS मोटर कंपनी ने भारत में नया स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर की खासियत है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 140 किलोमीटर तक चल सकता है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। दिल्ली में आईक्यूब की शुरूआती कीमत 98,564 रुपये होगी। TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिलहाल भारत के 33 शहरों में बेचा जा रहा है। कंपनी जल्द ही इसे कुल 52 शहरों में भी उपलब्ध कराएगी।

TVS Launches iQube Electric Scooter: साल 2022 में TVS मोटर कंपनी ने भारत में नया स्कूटर लॉन्च किया है।
TVS Launches iQube Electric Scooter

TVS Launches iQube Electric Scooter: कंपनी ने तीन अलग वेरिएंट्स किए लॉन्च

TVS मोटर कंपनी ने तीन अलग तरह के स्कूटर लॉन्च किए हैं। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को आईक्यूब(iQube),आईक्यूब S (iQube S) और आईक्यूब ST(iQube ST) के नाम से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने आईक्यूब S की कीमत 1,08,690 रुपये रखी है। तो वहीं इसके आईक्यूब ST की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। इन तीनों की बैटरी की बात करें तो ये 650 वाट, 650वाट और 1.5 किलोवाट की क्षमता वाले चार्जर के ऑप्शन हैं।

TVS Launches iQube Electric Scooter: साल 2022 में TVS मोटर कंपनी ने भारत में नया स्कूटर लॉन्च किया है।
TVS Launches iQube Electric Scooter

TVS Launches iQube Electric Scooter: नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iQube Scooter

कंपनी ने 2022 में नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिन स्कूटर को लॉन्च किया है। इस TVS आईक्यूब का बेस वेरिएंट 5-इंच टीएफटी स्क्रीन के साथ आया है जो टर्न बाय टर्न नेविगेशन और तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इसके साथ TVS मोटर का डिजाइन किया गया 3.4 किलोवाट-ऑवर बैटरी पैक दिया गया है।

iQube S वेरिएंट के साथ 7-इंच टीएफटी स्क्रीन और फाइव-वे जॉयस्टिक, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन और 5 रंग दिए गए हैं।

TVS Launches iQube Electric Scooter: साल 2022 में TVS मोटर कंपनी ने भारत में नया स्कूटर लॉन्च किया है।
TVS Launches iQube Electric Scooter

iQube ST 2022 में कंपनी ने 5.1 किलोवाट ऑवर बैटरी पैक दिया है। स्कूटर में 7-इंट टीएफटी टच स्क्रीन के साथ राइड कनेक्टिविटी और 5-वे जॉयस्टिक, म्यूजिक कंट्रोल दिया गया है। इसके साथ ही व्हीकल हेल्थ, 4जी टेलिमेटिक्स और ओटीए अपडेट्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को वॉइस असिस्ट और ऐलेक्सा स्किलसेट जैसे फीचर्स भी मिले हैं। ये मॉडल 2 हेलमेट के लायक 32 लीटर स्टोरेज के साथ आया है।

संबंधित खबरें:

Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, BSE Sensex 1416 अंक नीचे, Nifty 451 अंक लुढ़का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here