भारत में तेल के दाम तेजी से हर दिन बढ़ रहे हैं। लोगों को गाड़ी से चलना मुश्किल हो रहा है। जिससे लोग अब नई गाड़ियां लेने से भी कतरा रहे हैं। अगर ले भी रहे हैं तो ज्यादा Mileage वाली गाड़ी देख कर ले रहे हैं। लोग अपनी आमदनी को देखकर हर काम करते हैं ताकि उन पर कोई अचानक बोझ ना बढ़ जाए। हमारे देश में अगर लोग कार लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले मारुति कंपनी की गाड़ी लेना पसंद करते हैं क्योंकि मारुति ने भारत में एक अपनी अलग पहचान बना ली है। कंपनी कम दामों में अच्छी गाड़ियां बनाती है। माइलेज में भी मारुति हर कंपनी की गाड़ियों से बेहतर है। मगर आज के समय में हर कंपनी ग्राहकों के हिसाब से गाड़ियां मार्केट में लेकर आ रही हैं। कुछ कंपनी की गाड़ियां हैं जो अच्छा माइलेज दे रही हैं। आज हम उन चार गाड़ियों के बारे में बात करेंगे जा कम तेल में लंबी दूरी तय करती हैं।
Alto K10
हमने आपको ऊपर ही बताया था कि मारुति माइलेज के मामले में सबसे आगे है। मारुति की यह Alto K10 कार कम तेल में लंबी दूरी तय करती है यानी अच्छा माइलेज देती है। इस Alto K10 में 998CC का पावर इंजन दिया गया है। यह गाड़ी 1 लीटर में 24 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस कार की एक्स शो रूम कीमत 3 लाख 66 हजार रुपए दिल्ली में है।
Tata Motors ने 5.49 लाख में लॉन्च किया PUNCH, जानिए खासियत
Maruti Celerio
मारुति की यह गाड़ी भी बेहद शानदार है। माइलेज के मामले में यह भी किसी से कम नहीं है। Celerio में भी 298cc का इंजन मौजूद है। यह कार भी कम तेल में लंबी दूरी तय करती है। यह गाड़ी एक लीटर तेल में 23 किलोमीटर की दूरी तय करती है। दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.31 लाख रुपये है।
Datsun Redi-Go
यह गाड़ी दो इंजन वैरिएंट में आती है। इस गाड़ी में 799CC का इंजन दिया गया है। जो 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। यह गाड़ी एक लीटर में 22.7 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 97 हजार रुपये है।
Diwali पर खरीदें यह कम दाम वाले चार Phone, मिलेगें आपको शानदार फीचर्स
Renault KWID
यह Renault KWID ग्राहको को खूब पसंद आती है। इस गाड़ी का मॉडल और लुक लोग बहुत पसंद करते हैं। इस कार में 799CC का इंजन दिया गया है। कार में 5 स्पीड यूनिट वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद है। यह गाड़ी एक लीटर में 22.7 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 76 हजार रुपये है।
Hero MotoCorp ने लॉन्च की शानदार Adventure मोटरसाइकिल, जानें इसकी कीमत और बेहतरीन फीचर