मिडरेंज में एंट्री लेवल पर 5G सेगमेंट के साथ Oppo ने K10 5G का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड फोन 12, 5000mAh बैटरी और 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए जानते हैं कितनी हो सकती है इसकी कीमत?

Oppo K10 5G Launch Today: ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Oppo K10 5G से काफी अलग है। बता दें कि, Oppo K10 (4G) के बाद इस सीरीज में ये कंपनी का दूसरा स्मस्मार्टफोन है। Oppo K10 (4G) को मार्च में लॉन्च किया गया था। इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर का यूज किया है। ये डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Oppo K10 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo K10 5G को केवल एक वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेज्योलूशन जैसे फीचर हैं। Oppo K10 5G को मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके 8GB रैम (RAM)और 128GB(ROM)स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,499 रखी गई है।

Oppo K10 5G फोन 15 जून से मिलेगा ऑनलाइन
बता दें कि, इस मोबाइल को सेल के पहले दिन लेने पर SBI, Kotak, Axis और बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड्स यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा और यह डिवाइस 15 जून से ऑनलाईन ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन का डुअल कैमरा काफी दमदार
फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी बैकअप
बताते चलें कि, इस फोन में Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये डिवाइस के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 5GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है।
संबधित खबरें:
7 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto G82 5G, यहां जानें स्पेक्स और कीमतें
फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 6 देश में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल