Netflix Cheapest Plan: ओटीटी (OTT) कंटेन्ट देखना आज के समय में हर कोई पसंद करता है। थियेटर में फिल्म देखने की बजाय लोग घर बैठे फोन में ही ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना समय बिताना पसंद करते हैं। आज के समय में ये प्लेटफॉर्म्स आसानी से सिनेमा को टक्कर दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी कंटेन्ट देखने वाले यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी एक और सस्ता ऑफर लेकर आने वाली है जिसे सुनकर लोग काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन हाल ही में जानकारी सामने आई है कि इस ऑफर में यूजर्स को अहम फीचर नहीं मिलने वाला है। इस बात से यूजर्स काफी ज्यादा निराश हो गए हैं।
कंपनी सस्ते प्लान्स की बदौलत ज्यादा सब्सक्राइबर्स बटोरना चाहती है लेकिन ये नया ऑफर यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। डेवलपर Steve Moser की मानें तो कंपनी के इस सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम ‘Netflix with ads’ होगा। जो भी यूजर्स इस ऑफर को लेंगे उन्हें नेटफ्लिक्स पर ऐड्स नजर आएंगे।

Netflix Cheapest Plan: नहीं मिलेगा यूजर्स को ये अहम फीचर
इस प्लान में यूजर्स को ऑफलाइन कंटेंट देखने की सुविधा नहीं मिलेगी। यानि आप इसमें कोई भी वीडियो डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। क्योंकि यूजर्स डाउनलोड करके वीडियो ऑफलाइन मोड में देखते थे। यह फीचर्स लोगों को सफर के दौरान काम आता था।
कितनी है Netflix Plan की कीमत?
बता दें कि कंपनी 4 तरह के प्लान्स ऑफर करती है। इसकी कीमत 149 रूपये से शुरू होती है, यह कंपनी के मंथली प्लान की कीमत है। इसके अलावा कंपनी 199 रुपये, 499 रुपये और 649 रूपये का प्लान देती है। 149 रूपये वाले प्लान में आप Netflix को सिर्फ फोन या टैबलेट पर चला सकते हैं। अन्य प्लान में आप नेट्फिल्क्स को किसी भी डिवाइस पर देख सकते हैं।
संबंधित खबरें:
- जल्द लॉन्च होने जा रहा है iPhone 14, मिलेंगे दमदार फीचर्स, साथ ही वॉच भी होगी खास
- VI लेकर आया है अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर, मिल रहा है इतना डेटा मुफ्त