
Low Budget Smartphones:अगर आप कम बजट में नया समार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है। इस खबर में हम आपको 10 हजार से कम बजट वाले समार्टफोन्स के बारे में बताएंगे। और बताएंगे कि इन स्मार्टफोन्स में आपको क्या -क्या फीचर्स मिलेंगे।

Redmi 9A Sport
Redmi 9A Sport की बाजार में शुरुआती कीमत 6,799 है। फोन में 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट है। फोन में आपको 6.53-INCH की HD+ सक्रीन मिलेगी। अगर फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, साथ ही फोन में 5000Mah की बैटरी दी गई है।

Jiophone Next
इस स्मार्टफोन के साथ-साथ आप जियो के आकर्षक प्लान का भी लाभ उठा सकते हैं। इस फोन को आप बाजार से 4,599 में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 2GBRAM और 32GB स्टोरेज मिलेगा।

Nokia C01 Plus
इस फोन में आपको 5.45 की डिस्प्ले की HD स्क्रीन मिलेगी। फोन में आपको 5MP का बैक और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा । फोन में बैटरी 3000MAH की दी गई है । फोन की कीमत 6,299 निर्धारित की गई है।

Lava x2
इस फोन में आपको 5000mah की बैटरी दी गई है। इसमें 8MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 5,999 निर्धारित की गई है।

Tecno Pop 5 LTE
इस फोन में आपको 6.52-Inch का डॉट नॉच HD+ डिस्पले मिलेगा । फोन में आपको 5000Mah की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो 8MP का डुअल बैक कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन को आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

संबधित खबरें…