JIO Plans: जियो ने अपने यूजर्स को दिए दो बड़े शानदार पैक, यहां जाने आखिर कितने के रिचार्ज पर मिलेगा Disney+Hotstar, Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन

0
360
Jio Price Hike
Jio Price Hike

JIO Plans: सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को सबसे बेहतरीन प्लान देने की कोशिश करती हैं। ऐसे ही JIO अपने यूजर्स के लिए बहुत ही बेहतरीन प्लान लेकर आया है। इस प्लान ने अच्छे से अच्छे टेलीकॉम कंपनियों को सोच में डाल दिया है। दरअसल, जियो 75 GB डाटा और साथ ही कई फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही साथ जियो का कनेक्शन इस्तेमाल करने वालों के लिए एक और खुशखबरी है कि पहले एक महीने के रिचार्ज पर मात्र 28 दिन का पैक मिलता था लेकिन अगर आप जियो का एक महीने का प्लान रिचार्ज कराते हैं तो अब आपको पूरे 30 या 31 दिन का पैक मिलेगा।

jio new

JIO Plans: ये है जियो का 399 वाला रिचार्ज

JIO Plans: अगर आप जियो का 399 वाला रिचार्ज कराते हैं तो आपको इसमें 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 100 मैसेज प्रतिदिन और 75जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें आपको Disney+Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

FO 75J5XMAEeuJd?format=png&name=small

JIO Plans: ये है जियो का 259 वाला रिचार्ज

JIO Plans: रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 259 रुपये खर्च करने होंगे। इस रिचार्ज में यह बदलाव किया गया है कि 28 दिन का रिचार्ज अब 30 या 31 दिन यानी पूरे एक महीने का हो गया है। इसमें अब आपको पूरे एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल, 100 मैसेज प्रतिदिन और 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

संबंधित खबरें:

Relience Jio Network Fail होने से कई राज्‍यों में फोन सेवाएं प्रभावित, यूजर्स परेशान

TRAI New Rules: अब मोबाइल रिचार्ज में 28 नहीं 30 दिन का होगा महीना, ट्राई ने दिया कंपनियों को सख्त निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here