अमेरिकी कारोबारी ओर दुनिया के सबसे बड़े रइस एलन मस्क (Elon Musk) ने काफी हां ना के बाद आखिरकार 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) को खरीद ही लिया. इसके साथ ही अब एलन मस्क ट्विटर के अकेले ही मालिक बन गए हैं. ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने लिखा की “the bird is freed”.
मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर के चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है. जिनमें भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी (Head of Legal, Policy, Trust & Safety) विजया गड्डे (Vijaya Gadde), मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सीगल (Ned Segal) और जनरल काउंसल सियान एजेट (Sean Edgett) हैं. विजया गड्डे ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉन्लड ट्रंप के अकाउंट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.
कहां से हुई थी शुरूआत?
अप्रैल 2022 में Elon Musk ने ट्विटर की खरीदने का ऑफर दिया था. इसके लिए सबसे पहले मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद उन्हें ट्विटर के बोर्ड में मेंबर के तौर पर शामिल होने की पेशकश की गई थी. हालांकि, उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार करते हुए 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर ही दे दिया.
शुरूआत मे मस्क द्वारा दिए गए ऑफर का ट्विटर के शेयरहोल्डर्स ने विरोध किया, लेकिन बाद में वे डील के लिए तैयार हो गए. मई महीने में इस डील ने एक नया मोड़ लिया, जब ट्विटर सीईओ Parag Agrawal और एलन मस्क एक दूसरे से बॉट अकाउंट्स को लेकर भिड़ गए. मस्क ने इसके बाद ट्विटर डील को रोक दिया था और इसके बाद में उन्होंने ट्विटर खरीदने से इंकार ही कर दिया था. लेकिन जब इस डील के कैंसिल करने का मामला जब कोर्ट पहुंचा तो मस्क पुराने ऑफर पर ही डील करने के लिए तैयार हो गए और अब डील हो गई है.
जानिए कब क्या हुआ
31 जनवरी 2022 को एलन मस्क ने दैनिक किश्तों में ट्विटर के शेयर खरीदना शुरू किए. धीरे-धीरे मार्च 2022 के मध्य तक ट्विटर में 5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली थी.
26 मार्च 2022 को मस्क ने कहा कि वह ट्विटर के विकल्प को बनाने के लिए “गंभीरता से विचार” कर रहे हैं, ट्विटर की “फ्री स्पीच” की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए मस्क ने कहा कि क्या ट्विटर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है. इसके बाद मस्क निजी तौर पर अपने दोस्त और ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी सहित ट्विटर बोर्ड के अन्य सदस्यों से बातचीत करते हैं.
27 मार्च 2022 को कंपनी में अपनी बढ़ती हिस्सेदारी के बारे में ट्विटर को निजी तौर पर सूचित करने के बाद, मस्क ने ट्विटर के सीईओ और बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ संभावित रूप से बोर्ड में शामिल होने के बारे में बातचीत शुरू की. नियामक फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने ट्विटर को निजी कंपनी बनाने या इसका प्रतिभागी शुरू करने की भी जानकारी दी है.
4 अप्रैल 2022 को एक नियामक फाइलिंग से पता चला कि मस्क तेजी से ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं. अप्रैल 2022 में मस्क के पास ट्विटर की 9 फिसदी हिस्सेदारी, यानि लगभग 3 बिलियन डॉलर मूल्य के 73.5 मिलियन शेयर थे.
5 अप्रैल 2022 को मस्क को ट्विटर के बोर्ड में इस शर्त पर एक सीट की पेशकश की जाती है कि उसके पास कंपनी के स्टॉक का 14.9 फीसदी से अधिक हिस्सा नहीं है. ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा कि “यह हमारे लिए स्पष्ट हो गया है कि वह हमारे बोर्ड में बड़े मूल्य लेकर आएंगे.”
9 अप्रैल 2022 को दोस्ताना शुरुआत के बाद पहली बार मस्क और सीईओ अग्रवाल के बीच तनाव उभर कर आया जब दोनो के बीच ट्विट के जरिए तीखे सवाल जवाब हुए. इंजीनियरिंग के प्रति अपने प्यार को लेकर संदेश आदान-प्रदान करने के बाद, अग्रवाल और मस्क के बीच एक अल्पकालिक रिश्ते में खटास आनी शुरू हुई इसके बाद मस्क ने सार्वजनिक रूप से ट्वीट किया “क्या ट्विटर मर रहा है? (“Is Twitter dying?” और कहा कि अग्रवाल की ओर से एक संदेश मिला है जिसमें आलोचना को अनुपयोगी बताया गया है. मस्क ने संक्षेप में जवाब दिया: “यह समय की बर्बादी है. ट्विटर को प्राइवेट करने की पेशकश करेंग – “This is a waste of time. Will make an offer to take Twitter private.”
11 अप्रैल 2022 को ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने ऐलान किया कि मस्क ट्विटर बोर्ड मे शामिल नहीं होंगे.
14 अप्रैल 2022 को ट्विटर ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया है.
15 अप्रैल 2022 को ट्विटर ने जबरन टेकओवर से बचने के लिए सुरक्षात्मक रणनीति “जहर की गोली” (Poison Pill) को अपनाया.
21 अप्रैल 2022 मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का वित्तपोषण किया. इसके बाद ट्विटर बोर्ड पर बातचीत को लेकर दबाव बढ़ा.
25 अप्रैल 2022 को मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने और कंपनी को निजी तौर पर लेने का सौदा किया. मस्क ने कहा कि वह ट्विटर का स्वामित्व और निजीकरण करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह मुक्त भाषण (Free Speech) के मंच के रूप में अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं है.
29 अप्रैल 2022 की नियामक फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने टेस्ला में लगभग 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे, ताकि वे ट्विटर की खरीद सके.
5 मई 2022 को मस्क ने निवेशकों के एक विविध समूह (Diverse Group) से $7 बिलियन से अधिक की प्रतिबद्धताओं के साथ ट्विटर खरीदने के अपने प्रस्ताव को मजबूत किया, जिसमें ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन जैसे लोग शामिल हैं.
10 मई 2022 मस्क ने संकेत देते हुए बताया कि वो ट्विटर को कैसे बदलेंगे. मस्क ने कहा कि वो 6 जनवरी, 2021 को USA कैपिटल में विद्रोह के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा देंगे. मस्क ने प्रतिबंध को “नैतिक रूप से बुरा निर्णय” और “मूर्ख्तापूर्ण” (morally bad decision and foolish in the extreme.) बताया था.
13 मई 2022 को मस्क ने ट्विटर खरीदने की अपनी योजना को “अस्थायी रूप से होल्ड पर” ऱखने की घोषणा की. मस्क का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पैम और फर्जी खातों की संख्या का पता लगाने की जरूरत है. इसके बाद ट्विटर के शेयरों में गिरावट आई, वहीं टेस्ला के शेयरों में तेजी से उछाल आया.
6 जून 2022 को मस्क ने ट्विटर पर स्पैम बॉट खातों के बारे में मांगी गई जानकारी देने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए अपने 44 अरब डॉलर के समझौते को समाप्त करने की धमकी दी.
8 जुलाई 2022 को मस्क ने कहा कि वो कंपनी द्वारा नकली खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी न देने के चलते ट्विटर खरीदने के अपने प्रस्ताव को खारिज कर सकते हैं.
12 जुलाई 2022 को ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मजबूर करने के लिए मुकदमा दायर किया. मस्क ने भी ट्विटर पर मुकदमा कर दिया.
19 जुलाई 2022 को डेलावेयर (अमेरिका) के एक न्यायाधीश ने कहा कि मस्क-ट्विटर कानूनी विवाद की सुनवाई अक्टूबर में होगी.
23 अगस्त 2022 को ट्विटर में सुरक्षा को लेकर काम करने वाले एक पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा बचाव (Poor Cyber-security Defenses) और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया है. मस्क द्वारा इन्हीं व्हिसलब्लोअर को अपने ट्विटर सौदे को कैंसल करने का एक नया कारण बनाया.
5 अक्टूबर 2022 को मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के अपने मूल प्रस्ताव को पूरा करने की पेशकश की. ट्विटर का कहना है कि मस्क की पेशकश की जानकारी मिलने के बाद वह लेनदेन को पूरा करने का इरादा रखता है.
6 अक्टूबर 2022 को डेलावेयर जज ने 17 अक्टूबर के मुकदमे को नवंबर तक के लिए टाल दिया और दोनों पक्षों को 28 अक्टूबर तक सौदा पूरा करने के लिए समझौते पर पहुंचने का समय दिया.
20 अक्टूबर 2022 को वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मस्क ने संभावित ट्विटर निवेशकों से कहा कि वह कंपनी के 7,500 कर्मचारियों में से 75 फीसदी की छंटनी करने की योजना बना रहा है.
26 अक्टूबर 2022 मस्क ने ट्विटर मुख्यालय में किचन सिंक लेकर प्रवेश करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया, इससे लोगों को अंदाजा हो गया कि ट्विटर और मस्क के बीच समझौता होने वाला है.
27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर के विज्ञापनदाताओं को एक संदेश में मस्क ने कहा कि ट्विटर “सभी के लिए निःशुल्क हेलस्केप” नहीं बनेगा.
28 अक्तूबर 2022 को उन्होंने ट्विटर पर नियंत्रण कर लिया और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल, कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी (Head of Legal, Policy, Trust & Safety) विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सहगल और जनरल काउंसल सियान एजेट को ट्विटर से निकाल दिया.