Cleartrip: वेबसाइट Cleartrip का डेटा हुआ लीक, कंपनी ने कहा- जल्दी बदलें अपना पासवर्ड

बेवसाइट Cleartrip का कहना है कि कंपनी सेंधमारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई करेगी। कंपनी का कहना है कि हमने अपनी कुछ आंतरिक प्रणालियों में एक सिक्योरिटी खामी की पहचान की है।

0
189
Cleartrip
Cleartrip: वेबसाइट Cleartrip का डेटा हुआ लीक

Flipkart की स्वामित्व वाली Cleartrip बेवसाइट का डाटा लीक होने का मामला सामने आया है। दरअसल, एयरलाइन और होटल-बुकिंग वेबसाइट Cleartrip ने सोमवार को ग्राहकों को भेजे एक ईमेल में कहा है कि उसके आंतरिक सिस्टम में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है। जिसके कारण कंपनी ने यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। हालांकि कंपनी ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि ग्राहकों की किसी भी संवेदनशील जानकारी से समझौता नहीं किया जाएगा।

Cleartrip

Cleartrip: कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी कंपनी

सिक्योरिटी टीम अभी एक प्रमुख बाहरी फोरेंसिक पार्टनर के साथ मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बता दें कि Cleartrip की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए आप फ्लाइट्स और होटल्स बुक कर सकते हैं। वहीं Cleartrip के इस डाटा लीक के बारे में सिक्योरिटी रिसर्चर सनी नेहरा ने जानकारी दी है। लीक डाटा को जून में भी डार्क वेब पर लिस्ट किया गया था, यानी यह साइबर अटैक काफी पहले हुआ है।

सनी नेहरा के मुताबिक हैकर्स इस डाटा को डार्क वेब के जरिए बेच भी रहे हैं, हालांकि कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। नेहरा के मुताबिक ऐसा लगता है कि हैकर के पास क्लियरट्रिप का पूरा डाटा पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले 2017 में भी क्लियरट्रिप पर साइबर अटैक हुआ था।

संबंधित खबरें…

SBI ने आधार डेटा लीक होने की जताई आशंका , UIDAI ने किया इनकार

फेसबुक डेटा लीक प्रकरण के बाद कैम्ब्रिज एनालिटिका कंपनी को हुआ भारी नुकसान, दिवालिया घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here