Tata कंपनी नें 18 अक्टूबर को मार्केट में अपनी एक कार लॉन्च किया है। उस कार का नाम Tata Punch है। इस कार की भारत के बाजारों में ताबड़तोड़ बुकिंग चल रही है। इस कार की प्री बुकिंग 4 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। बताया जा रहा है कि Tata कंपनी के इस गाड़ी की सबसे ज्यादा बुकिंग की गई है।
कंपनी ने एक बात का संकेत दे दिया है कि वो इलेक्ट्रिक पंच को भी मार्केट में जल्द लेकर आने वाली है। उस पर भी काम चल रहा है। देश में बढते तेल के दाम और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने तय कर लिया कि इलेक्ट्रिक पंच को हम मार्केट में लेकर आयेंगे।
Realme Festival offer : Flipkart और Amazon पर मिल रहे Realme की फोन पर बंपर छूट, जानें डिटेल्स
अगर Tata इलेक्ट्रिक पंच मार्केट में आ जाती है तो सबसे ज्यादा असर KUV इलेक्ट्रिक पर पड़ेगा। लोगों इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अधिक पैसे भी चुका सकते है। इन सभी चीजों को देखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम तेजी से कर रही है।
कंपनी इलेक्ट्रिक पंच को बेहद खास तरीके से तैयार करेगी। जिससे लोगों को उनके पंसंद की गाड़ी मिल सके। गाड़ी की कीमत का अभी अनुमान नहीं बताया गया है। मगर मध्य दामों में ही इस इलेक्ट्रिक पंच को मार्केट में लाया जा सकता है।
Market में उपलब्ध कुछ सस्ते Smart Phone, Samsung से लेकर Realme तक के फोन ले सकते हैं आप