मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 आने ही वाला है। कई स्मार्टफोन ब्रांड्स ने पहले ही इवेंट अपने डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रसे में Xiaomi, OnePlus, Realme आदि जैसे प्रमुख ब्रांडों के फ़ोन या मिलेंगे। बता दें कि इस इवेंट में दुनियाभर की सभी मोबाइल कंपनियां अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को पेश करती है। इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट का आयोजन स्पेन के बार्सिलोना शहर में हो रहा है। जो 27 फरवरी 2023 से शुरू हो रहा है और 2 मार्च 2023 तक चलेगा।
MWC में 3 फोन हो रहे हैं लॉन्च
- Realme GT 3
Realme GT 3 के 1.5K 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC, 16GB रैम तक और 512GB तक स्टोरेज, Android 13-आधारित Realme UI 4.0, 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 50+8+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी स्नैपर भी आने की उम्मीद है।

- Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है। 13 प्रो में 6.73-इंच 2K OLED पैनल, Android 13-आधारित MIUI 14, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिप, एक 50.3+50MP+50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं।
- Tecno Phantom V (टेक्नो फैंटम वी)
Tecno Phantom V को दुनिया का पहला लेफ्ट-राइट फोल्डेबल बताया जा रहा है। लीक्स के मुताबिक, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ SoC, ट्रिपल रियर कैमरा और एयरोस्पेस-ग्रेड बिल्ड मटेरियल दिया है। यह फोल्डिंग फोन हिंज मैकेनिज्म के लिए रिवर्स स्नैप स्ट्रक्चर के साथ आ सकता है। हम इसे MWC 2023 में एक्शन में देखेंगे।
- ONEPLUS 11 CONCEPT
वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर अपने नए कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन को पीछे की तरफ नीले रंग की लाइट स्ट्रिप्स और एक मल्टी-कैमरा सिस्टम के साथ टीज़ किया है। वनप्लस 11 कभी भी बिक्री पर जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
- लॉन्च से पहले OnePlus 11 की डिटेल्स लीक, जानें कीमत और फीचर्स
- 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Lava Blaze 5G Phone, जानें कीमत और फीचर्स