Chhattisgarh News: State Women Commission की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति में आज जिला पंचायत Durg के सभाकक्ष में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई की गई। आयोग ने कई महिलाओं की शिकायतों पर सुनवाई कर उनकी समस्याएं सुनी।
एक प्रकरण में आवेदिका ने अपने पति के अलावा सास-ससुर और सौतन के खिलाफ शिकायत की थी। आयोग की सुनवाई के दौरान पता चला अनावेदक ने आवेदिका से विवाह के पूर्व एक अन्य लडकी के साथ नाजायज संबंध था लेकिन सास-ससुर के समझाईश पर महिला से संबंध तोड दिया किन्तु पुनः सौतन के साथ संबंध बनाना चालू कर दिया।
Women Commission ने अनावेदिका सौतन को नारी निकेतन भेजा
वहीं इस मामले में अनावेदिका सौतन ने बताया की अनावेदक ने फेसबुक पर उससे दोस्ती की क्योंकि आवेदिका उस पर शक करती थी। इसलिए अनावेदिका सौतन और अनावेदक साथ में अलग से रह रहे थे। सुनवाई के दौरान यह साबित हुआ कि अनावेदक के चरित्रहीन होने की आशंका है और ऐसी दशा में अनावेदिका सौतन को रायपुर के नारी निकेतन भेजने का आदेश आयोग द्वारा तत्काल दिया गया है जिससे अनावेदक उसकी जिन्दगी बर्बाद ना कर सके।
इस स्तर पर आयोग द्वारा आवेदिका से पूछा गया कि वह अनावेदक के खिलाफ क्या कार्रवाई चाहती। चूंकि उनका एक पुत्र भी है इसलिए आवेदिका द्वारा समय मांगे जाने के बाद प्रकरण को आगामी सुनवाई में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: राज्य में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने पर लगाई गई योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी