Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, जोशीमठ के पास एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी की अचानक संतुलन बिगड़ गई और खाई में जा गिरी। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
मौके पर पहुंची NDRF और SDRF की टीम
बता दें कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जिला अधिकारी हिमांशू खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सहित, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की एक टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। अभी तक घटना स्थल से कुल 12 शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
किस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ? क्या ड्राइवर की लापरवाही थी या नहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी जोर घायलों के उपचार और रेस्क्यू पर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
- Karnataka Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, मंदिर में दर्शन से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW Accident का खौफनाक वीडियो आया सामने, 300 की स्पीड पहुंचाने की हुई थी बात