Uttarakhand News: SDM लक्सर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, चालक की मौके पर ही मौत

लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने एसडीएम के वाहन को टक्कर मार दी।

0
367

Uttarakhand News: सड़क हादसे में एसडीएम लक्सर बुरी तरह घायल हो गयी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में एसडीएम जिस वाहन में सवार थीं उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नौजिया हरिद्वार से लक्सर लौट रही थीं। रास्ते में यह दुर्घटना पेश आई।

Uttarakhand News: भयंकर सड़क हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित सोलानी पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने एसडीएम के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी परखच्चे के उड़ गए तथा चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्‍हें इलाज के लिए रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पर लक्सर कोतवाली व मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसडीएम संगीता कनौजिया को देहरादून के किसी अस्पताल में ले जाने की तैयारी है।

संबंधित खबरें…

UP News: हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री से लाखों रुपये का साबुन लेकर निकला ट्रक गायब, पुलिस ने किया बरामद