उत्तराखंड के चमोली ज़िले में बादल फटने से तबाही

0
3
chamoli news

शुक्रवार रात चमोली जिले में बादल फटने की घटना के बाद कई लोगों के लापता होने की आशंका है। मलबे ने घरों और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, थराली बाज़ार क्षेत्र और थराली तहसील परिसर मलबे से पूरी तरह ढक गए। कई रिहायशी इलाकों, एसडीएम (उप संभागीय मजिस्ट्रेट) के सरकारी आवास, दुकानों और वाहनों को भी मलबे ने दफ़्न कर दिया। पास के सगवाड़ा गांव में एक लड़की मलबे में दब गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

लोग घरों से बाहर निकल आए और राहत-बचाव अभियान जारी है। चेपडोन बाजार क्षेत्र की कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। थराली-ग्वालदम और थराली-सगवाड़ा मार्ग मलबे और भारी बारिश के कारण बंद कर दिए गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। एक वीडियो में लोग अपने घरों के अंदर घुटनों तक पानी और मलबे के बीच चलते हुए दिखे।

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा, “थराली तहसील में बादल फटने से भारी नुकसान की संभावना है। मलबा आने से कई घर, जिनमें एसडीएम का आवास भी शामिल है, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।”
अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात से ही बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने कहा, “बाढ़ से सड़कें अवरुद्ध हैं और लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। प्रशासन राहत कार्यों में लगा है और राहत शिविर भी बनाए गए हैं।”

भारतीय सेना भी राहत-बचाव कार्यों में जुट गई है। सेना की एचएडीआर टीमें, मेडिकल स्टाफ और डॉग स्क्वॉड मौके पर तैनात किए गए हैं। सेना ने कहा,“हम जीवन बचाने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

चमोली पुलिस ने कहा कि कई स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। “भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही लोगों को सतर्क किया और सुरक्षित स्थानों पर निकाला।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा,“मैं लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। सभी की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”

इस सीज़न में उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश, बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। इसी महीने की शुरुआत में हरसिल और धराली में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था।

मौसम विभाग (IMD) ने 25 अगस्त तक उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है।