Uttar Pradesh Fire Broke: उत्तर प्रदेश के मथुरा के विश्राम घाट (Vishram Ghat) बाजार में कपड़े की दो दुकानों में अचानक देर रात भीषण आग लग गई। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि घटना में किसी के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा के विश्राम घाट मार्केट काफी व्यस्त इलाका है। यहां आग की खबर से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने आग की खबर सुनकर दमकल कर्मियों से संपर्क साधा, जिसके बाद से दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

Uttar Pradesh Fire Broke: एक दुकान से दूसरे दुकान में लगी आग
बताया जा रहा है कि विश्राम घाट मार्केट के दो कपड़ों की दुकान में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो दूसरे दुकान तक फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। राहत कार्य जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें:
- Uphaar Cinema Fire Tragedy: सज़ा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की खारिज
- प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू