UP News: मदुआना गांव के घर में विषैले सांप मिलने से हड़कंप, मिट्टी के बर्तन को बनाया था आशियाना

UP News: घर के अंदर इतने बड़े पैमाने पर सांप मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस खबर के मिलते ही वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। कोई इसे प्रकृति का प्रकोप बता रहा तो कोई सर्प दोष कह रहा है।

0
169
UP News
UP News

UP News: अंबेडकर नगर के मदुआना गांव में बड़ी संख्या में जहरीले सांपों का झुंड मिलने से लोगों में दहशत है।जानकारी के अनुसार घर के अंदर रखे मिट्टी के बर्तन में सांपों ने अपना आशियाना बनाया हुआ था। इनकी संख्या तकरीबन 90 बताई जा रही है। घर के अंदर जो सांप मिले हैं वो कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं।

आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदुआना में एक घर के अंदर पुराना मिट्टी का बर्तन रखा हुआ था। काफी दिनों बाद मंगलवार को जब अचानक मालिक ने देखा तो उसके होश उड़ गए। बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड था।

saap 3
UP News

UP News: गांव में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंचा वन विभाग

घर के अंदर इतने बड़े पैमाने पर सांप मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। इस खबर के मिलते ही वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। कोई इसे प्रकृति का प्रकोप बता रहा तो कोई सर्प दोष कह रहा है। ग्रामीण मोहनलाल ने बताया कि सांप मिलने से गांव में दहशत व्‍याप्‍त है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल विभाग इन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ने में जुटा है।

UP News: सांपों के मिलने की खोज की जा रही

van vibhag UP 1
Van Vibhag UP

वन विभाग के डीएफओ का कहना है कि इतनी संख्या में सांपों के मिलने की खोज की जा रही है।पूरे इलाके में जांच की जाएगी ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। ग्रामीण इस दहशत में हैं कि गांव में कहीं सांपों का कोई और ठिकाना तो नहीं। इसके लिए ग्रामीण सपेरे की खोज में लग गए हैं।जिससे गांव के आसपास सांपों को खोजा जा सके।

वहीं परिवारवालों का कहना है कि पिछले कई दिनों से घर के अंदर से एक अजीब-अजीब आवाजें आ रहीं थीं। मगर किसी ने उस तरफ ध्यान ही नहीं दिया। पुराना चावल पकाने के लिए जब महिला मिट्टी के वर्तन के पास गई, तो वहां का नजारा देख होश उड़ गए। जिस बर्तन में चावल हुआ करता था उसे सांपो ने अपना ठिकाना बना लिया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here