UP News: बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ उनके विकास के दावे कितने सही हैं इसका आकलन बिजनौर स्थित एक स्कूल के हालात को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां बच्चों को पढ़ाई करवाने की जगह उनसे शौचालय साफ करवाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बिजनौर स्थित अफजलगढ़ के रसूलपुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ज्ञान बांटने की जगह उनसे गंदगी साफ करवाई जा रही है।

UP News: छात्रों की पढ़ाई हुई चौपट
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय के द्वारा छात्राओं से शौचालय साफ करवाए जा रहे हैं। वीडियो में तीन छात्राएं शौचालय साफ कर रही हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह नियमों को दरकिनार कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें पढ़ाई की जगह साफ सफाई के कामों में लगाया जा रहा है। जिससे उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में बीएसए बिजनौर से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।
संबंधित खबरें
- UP News: अमेठी में ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर, बारात से लौट रहे छह लोगों की मौत, चार घायल
- UP News: VIDEO में देखें- कैसे नकली ग्राहक बनकर पहुंची महिलाओं ने सवा लाख रुपये के गहने उड़ाए