UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी के आलमबाग क्षेत्र (Alambagh area) में कार ड्राइवर की लापरवाही से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की जान चली गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे खड़ी एक कार चालक ने अचानक से कार का गेट खोल दिया। तभी पीछे से आ रहे स्कूटी सवार व्यक्ति उससे टकराकर सड़क पर गिर गया और उनके सिर में गंभीर चोटें लगी।

बता दें कि जिस जगह यह हादसा हुआ सामने एक महिला खड़ी थी और कार चालक उसे बचाने दौड़ पड़ा। सड़क से गुजर रहे दूसरे लोगों ने भी रुककर व्यक्ति को उठाया और उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां आज (गुरुवार) को उसकी मौत हो गई।
UP News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस व्यक्ति की इस हादसे में जान गई है वह आलमबाग के सुजानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि कार चालक ने बिना पीछे देखे अचानक गेट खोल दिया। जिसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार की जान चली गई। लेकिन सेफ्टी का भी सवाल है अगर व्यक्ति हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। क्योंकि गेट से टकराने के बाद वह सीधे सिर के बल सड़क पर गिरा। जिससे उसकी हालत गंभीर हुई।
यह भी पढ़ें:
- UP News: कलयुगी पिता की काली करतूत, 8 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटकर किया बेहोश
- UP News: अब BRC पर बनेगा बच्चों का आधार, मिलेंगी कई सुविधाएं…