UP News: ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, पुलिस ने ‘पाल साहब’ को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

इस घटना के बाद आईपीएस अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह तो वही बात हो गयी राह में चलते मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी।

0
694
UP News
UP News

UP News: बाइक के पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाने के लिए नंबर प्लेट लगा होता है। इससे पता चलता है कि बाइक किस राज्य की है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इसके साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं। ऐसे ही एक घटना यूपी के औरैया में सामने आई है। दरअसल, यहां के एक युवक को नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाना भारी पड़ गया। पुलिस ने बाइक पर सवार तीन युवकों को बाइक सहित अजीतमल कोतवाली के लॉकअप में बंद कर दिया है। पुलिस ने कहा कि इन पर कार्रवाई की जा रही है।

download 13 5
सलाखों के पीछे ‘पाल साहब’

UP News: वाहन चेकिंग के दौरान ‘पाल साहब’ पर पुलिस ने कसा शिकंजा

थाना प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि इन युवकों के बाइक के पीछे लिखा था कि ‘बोल देना पाल साहेब आए थे’ वहीं पुलिस ने बताया कि इस मोटर बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा रखा था। पकड़े गए तीनों युवकों का नाम अंकित पाल,अनुज पाल और शिवम है।

download 14 5
UP News

UP News: तीनों युवकों के खिलाफ की जा रही है कानूनी कार्रवाई

बता दें कि इस घटना के बाद आईपीएस अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह तो वही बात हो गयी राह में चलते मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई है। पुलिस इन युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here